पिंडरा।
अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पहुची पीआरवी 642 के सिपाहियों से जेसीबी मालिक द्वारा बदसलूकी करने के मामले में पुलिस ने 151 की कार्यवाही करने से सिपाहियों में रोष दिखा।
बताते हैं कि शनिवार को सुबह साढ़े 10 बजे बिंदा गांव में जेसीबी से अबैध खनन होने की सूचना मिलने पर पीआरवी टीम मौके पर पहुची लेकिन इसके पूर्व ट्रैक्टर ट्राली लेकर लोग भाग निकले। लेकिन जेसीबी को पीआरवी ने पकड़ लिया। लेकिन दबंग के किस्म के जेसीबी संचालक व भाई गोरखनाथ यादव व छोटू यादव पुलिस के ऊपर जेसीबी चढ़ाते हुए भागने लगे। जिसपर किसी तरह सिपाही ने भाग कर जान बचाई और थाने पर सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों भाइयों में से एक को धर दबोचा और थाने लाई। बताते हैं कि इसी बीच जीआरपी में तैनात लेकिन फूलपुर थाने में कारखास की भूमिका निभाने वाले सिपाही के तेवर के आगे पीआरवी के सिपाही बेबस दिखे और फूलपुर पुलिस दबंग और सिपाही से बदसलूकी करने वाले युवक छोटू यादव निवासी बिंदा के खिलाफ मात्र 151 की कार्रवाई करने से पीआरवी के जवानों में रोष दिखा। इस बाबत थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि बदसलूकी करने की जानकारी हुई है।
More Stories
एशिया के ताकतवर ब्यक्ति ने किया ध्वजारोहण
परीक्षा के पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
गणतंत्र दिवस पर शान से फहरा तिरंगा