अतिक्रमण नही हटा तो चलेगा बुलडोजर – एसडीएम


पिंडरा।
एसडीएम पिंडरा राजीव कुमार राय ने कहाकि क्षेत्र के किसी भी बाजार में सड़क व पटरी पर अतिक्रमण दिखा तो बुलडोजर चलेगा। जिसका खर्च भी व्यापारियों से वसूला जाएगा। इससे बेहतर होगा कि अपने से अतिक्रमण को हटा लें।
उक्त बातें रविवार को फूलपुर थाना परिसर में क्षेत्र के विभिन्न बाज़ारो के व्यापारियों के साथ हुई बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि लोग बिना किसी दुर्घटना के अपने गंतव्य तक पहुचे। इसमे सबसे बड़ी बाधा अवैध अतिक्रमण व बिना नियम के वाहन चलाना। यदि दोनों पर प्रभावी कार्यवाही और जागरूकता अभियान चलाया जाय तो सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। इसी के मद्देनजर आप लोग सहयोग दे। बाज़ारो के नाली ऊपर जो भी अतिक्रमण हो हटा लें। खोमची व ठेला वाले एक जगह दुकान लगाकर नही बेचेंगे वह घूमते हुए बेचेंगे और ध्यान रखेंगे कि उनके कारण जाम न लगे। उन्होंने चेतावनी लहजे में कहाकि अभी अनुरोध कर रहे हैं यदि शासन के आदेश का पालन नही किया गया तो बुलडोजर चलेगा। इस दौरान कई व्यापारियों ने ठेले वालो को जाम के लिए दोषी ठहराया तो कुछ लोगो ने पटरी पर ठेला लगवा कर किराये लेने का आरोप लगाया। जिसपर भी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान सीओ अभिषेक पांडेय ने कहाकि पुलिस सदैव व्यापारियों के साथ है बस आदेश व नियमो का पालन करें। बैठक का संचालन इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा ने किया। इस दौरान व्यापारी नेता प्रकाशचन्द, रामजियावन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता,दीपचंद, शिवम चौहान, सुरेश पांडेय समेत अनेक व्यापारी रहे।

Share this news