पिंडरा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वयं रास्ते मे रुककर अतिक्रमण हटाने का वीडियो वायरल होने के साथ तहसील व पुलिस प्रशासन भी सायंकाल में सड़क पर उतर गया और पिंडरा , फूलपुर बाज़ारो में जहाँ एसडीएम , सीओ और इंस्पेक्टर स्वयं अतिक्रमण हटाने में लगे वही अन्य जगहों पर चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाते दिखे।
पिंडरा बाजार तहसील क्षेत्र के सबसे ब्यस्त बाज़ारो में शुमार है। आये दिन जाम लगने के कारण अक्सर जाम लग जाता है। इसी के मद्देनजर रविवार को शाम एसडीएम पिंडरा राजीव कुमार स्वयं अतिक्रमण हटाने सड़क पर मातहतों के उतरे और ठेला खोमचे के साथ बाहर रखे सामानों को हटवाया और हिदायत दी कि यदि दोबारा कब्जा हुआ तो मुकदमा दर्ज होगा। इसी प्रकार क्षेत्र के फूलपुर, सिंधोरा, कठिराव, कुआर, मंगारी में भी अभियान चलाया गया।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह