अपर आयुक्त ने मातहतों को लगाई फटकार।
पिंडरा।
पिंडरा स्थित तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को कुल 79 मामलों में 5 का निस्तारण हो पाया।अपर आयुक्त विश्वभूषण मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के बीच पहुंचे फरियादियों की समस्या को सुनने के बाद राजस्व विभाग के साथ न्यायपूर्ण कार्यवाही करने का निर्देश दिया। वहीं अपर आयुक्त ने राजस्व व पुलिस विभाग को समन्वय बनाकर कार्य करने की नसीहत दी। इस दौरान पाचवी बार प्रार्थना पत्र देते इंद्रजीत निवासी मलहथ ने आरोप लगाया कि स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कराया गया उसके बावजूद अभी तक पैसे का भुगतान नहीं हो पाया है जिसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से की गई थी।कोई हल नही निकला। शिवआसरे सरोज ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा की नवीन परती भूमि की पैमाइश के संबंध में कई बार संपूर्ण समाधान दिवस पर पत्र दिया गया है जिसकी रिपोर्ट राजस्व विभाग द्वारा पोर्टल पर दर्ज नहीं किया गया। अवधेश सिंह निवासी पतेर ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी ग्राम सभा की जमीन पर बने तालाब को पाटकर अवैध रूप से कब्जा कराया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम पिडरा राजीव राय,प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी/ बीडीओ पिंडरा विकास चंद,बीडीओ बड़ागांव दीपांकर आर्य, सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय, तहसीलदार विकास पांडेय, न्यायिक तहसीलदार रामनाथ, नायब तहसीलदार साक्षी राय व तीनो थानों ने इंस्पेक्टर समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार