आज दिनांक 21 मई को वाराणसी कांग्रेसजनों ने इतिहास में अबतक के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर उन्हें अपनी भावभीनि श्रद्धांजिल अर्पित की । आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर वाराणसी जनपद के आठों ब्लॉकों जिनमे – सेवापुरी, पिंडरा, बड़ागाँव, आराजीलाइन, हरहुआ, काशीविद्यापीठ, चोलापुर, चिरईगांव शामिल हैं, में ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में ब्लॉक कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी 31वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
*पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के शहादत दिवस पर वाराणसी के हरहुआ ब्लॉक में हरहुआ बाजार स्थित ब्लॉक कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पूर्वाह्न 11 बजे ब्लॉक अध्यक्ष चक्रवर्ती पटेल के नेतृत्व में आयोजित हुआ । श्रद्धाजंलि सभा मे उपस्थित लोगों ने स्व राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनि श्रद्धाजंलि अर्पित की तथा राजीव गांधी अमर रहे, का गगनभेदी जय घोष किया*।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की शहीदी दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजीव गांधी की महानतम उपलब्धियों पर अपना विचार व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष *राजीव कुमार राजू राम ने कहा कि - हमे इस बात का हमेशा गर्व रहेगा कि हम एक ऐसी महान सोच वाले राजनीतिक दल के कार्यकर्ता हैं, जिसने इस प्यारे देश को अपने खून पसीने से सींच कर खड़ा किया । राजीव गांधीजी ने अपने मात्र एक कार्यकाल में भारत को वह सब कुछ दिया जिसका आज हम उपयोग कर रहे हैं* ।
*कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह* ने कहा कि - *19वीं सदी में ही 21वीं सदी के भारत की सोच रखकर राजीव गांधीजी ने भारत की योजनाओं को क्रियान्वित कराया । इसे ही विजनरी सोच कहा जाता है* ।
*जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रवक्ता डॉ नृपेन्द्र नारायण सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी को अपनी श्रद्धांजिल अर्पित करते हुए कहा कि - स्व राजीव गांधीजी ने अपने मात्र एक कार्यकाल में भारत के स्वर्णिम भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया । इसीलिए उन्हें 21वीं सदी का निर्माता भी कहा जाता है । उन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी । स्व राजीव गांधी ने दूरसंचार क्रांति की शुरुआत की । उन्होंने डिजिटल इंडिया की संकल्पना को बहुत पहले ही शुरुआत कर दी । उनकी पहल पर ही 1984 में भारतीय दूरसंचार नेटवर्क व 1986 में एमटीएनएल की स्थापना हई । राजीव गांधी ने युवा भारत की संकल्पना को पूर्ण करने के लिए राजनीति में युवाओं को आगे लाने व उन्हें वोट देने के लिए मताधिकार की आयु सीमा 21 से घटाकर 18 कर दिया । भारत में कम्यूटर क्रांति की शुरुआत के प्रणेता राजीव गांधी ही थे । रेलवे से लेकर विभिन्न सरकारी सेवाओं को कम्प्यूटर से जोड़ने की उनकी मुहिम का ही परिणाम था कि भारत ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ । राजीव गांधी ने सत्ता के विकेंद्रीकरण व गाँवों को सशक्त बनाने व ग्राम स्वराज के लिए पंचायतीराज व्यवस्था की भी शुरुआत की, जिससे कि केंद्र से चलने वाली योजनाओं का लाभ गाँव मे रहने वाले हर व्यक्ति को मिले । शिक्षा के क्षेत्र में भी स्व राजीव गांधी ने बड़े बदलाव किए । उन्होंने नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा में आधुनिकीकण की शुरुआत की । उन्होंने देश भर में नवोदय विद्यालययों की शृंखला तैयार करवाई । गाँव - गिरांव के रहने वाले बच्चों को उनकी मेधा को आगे बढ़ाने के लिए कम पैसे में अच्छी शिक्षा देने के लिए ही उन्होंने ऐसे विद्यालयों की शुरुआत की* ।
*डॉ नृपेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि - हमे गर्व है कि हमारे पास राजीव गांधी जैसे इतिहास प्रसिद्ध महान राजनेता थे, जिन्होंने भारत माँ की सेवा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया* ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजीव राम, ब्लॉक अध्यक्ष चक्रवर्ती पटेल, अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बृजेश जैसल, ब्लॉक महासचिव गोवर्धन सिंह, नेहरू पाण्डेय, मोहम्मद सिराज अहमद, मोहम्मद तुराब, आज़ाद, अनिल यादव, लवकुश चौहान समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
डॉ नृपेन्द्र नारायण सिंह, प्रवक्ता – जिला कांग्रेस कमेटी, वाराणसी
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह