पिंडरा।
भाजपा सांसद वीपी सरोज ने उद्यमियों का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा।इसके लिए जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी मिलकर शिकायत दर्ज कराई जाएगी। उद्यमी निश्चिन्त होकर व्यवसाय करेंगे।
उक्त बातें शनिवार को एग्रो पार्क परिसर करखियाव में उद्यमियों से मिलकर उनकी समस्या सुनी और समस्या निवारण का आश्वाशन दिया। क्षेत्रीय सांसद ने कहाकि प्रदेश को उद्यम प्रदेश बनाने के लिए एक तरफ पीएम मोदी व सीएम योगी जहाँ प्रतिबद्घ है । उद्यमी निश्चित होकर उद्यम करे, किसी भी उद्यमी का अहित नही होंगे देंगे। उद्यमियों के समस्याओं को सुना और कहाकि जो जिसकी जिम्मेदारी है उसे निभाये किसी को थोपे नही। जो जिम्मेदारी यूपीएसआईडीसी और यूपीसीडा की है वह उसे पूरा करे। उद्यमियों को बाध्य करेंगे तो उनके लिए ठीक नही होगा। बताते चलें कि ईटीपी लगवाने के लिए अधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। जबकि उद्यमियों का कहना है कि जब टैक्स इसी लिए देते हैं तो फिर हम क्यो लगवाए। वही अधिकारी ईटीपी न लगवाने पर फैक्टरियों में ताला लगवाने की चेतावनी दी है। बैठक एग्रो पार्क एसोसिएशन के संरक्षक राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया, शुभम अग्रवाल, कौस्तुभ अग्रवाल, बृजेश गुप्ता, आनंद जायसवाल, भरत केजरीवाल, सौरभ सिंह, आदर्श अग्रवाल, अवधेश जायसवाल, राय अक्षय कुमार समेत अनेक उद्यमी रहे।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार