पिंडरा ब्लॉक के 600 शिक्षको व अभिवावकों को किया गया प्रशिक्षित

पिंडरा। करो योग रहो निरोग को जन जन तक पहुचाने के लिए बेसिक विभाग द्वारा योग महोत्सव व योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शनिवार को पिंडरा विकास खण्ड चार स्कूलों में 14 न्यायपंचायत के नामित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। जिसमे 600 लोगो को प्रशिक्षित किया गया।
उसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय रमईपट्टी में नोडल शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह की देखरेख में तीन संकुलों (बाबतपुर, अहरक व रसूलपुर) के लगभग 150 शिक्षकों ने योग व प्राणायाम के प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभाग किया। वही फूलपुर में डॉ कुँवर पंकज सिंह, समोगरा में कैलाश यादव, सिंधोरा में नवीन सिंह, मंगारी में राजेश सिंह के नेतृत्व में बच्चो, अभिभावकों व शिक्षकों को योगाभ्यास के जरिये प्रशिक्षित किया गया। जो अब नामित स्कूलों में 23 से 28 मई तक योग दिवस के रूप में ग्रामीणों को योगाभ्यास कराएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी मंगरू राम इस दौरान जगह जगह आयोजित प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक रिकॉर्ड स्थापित करने की अपील की। बताते चलें कि शिक्षा विभाग 21 जून के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के ठीक एक माह पूर्व योगाभ्यास की शुरुआत की जो विभिन्न रूपो में एक माह तक चलेगा।

Share this news