दबंग भाइयो ने चालक व बचाव करने पहुचे डेन्टर को पीटा, मुकदमा दर्ज


पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के सरपतहा (थरी) स्थित एक वाहन धुलाई केंद्र पर मैजिक वाहन से एक कार में बैक करते समय खरोंच आ जाने पर दबंगो ने मैजिक चालक व पूछताछ करने पहुचे युवकों को ईट व फरसे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना मंगलवार की दोपहर एक बजे की है।
बताते है कि सरपतहा स्थित एक वाहन डेन्टर के यहाँ मैजिक बनने के बाद जफराबाद जौनपुर निवासी मैजिक चालक बगल में स्थित एक धुलाई सेंटर पर ले गया। जब बैक कर रहा था तभी पीछे एक कार आकर खड़ी हो गई जिससे मैजिक से कार को हल्की खरोच आ गई। इतने पर उसी के सामने बिल्डिंग मैटेरियल का दुकान खोले , कार मालिक व भुसौली सुरही निवासी संजय यादव, सुरेश यादव व संतोष यादव तीनो भाई मिलकर उक्त मैजिक चालक की बेरहमी से लात घुसो व ईट से पिटाई कर दी और उसकी मैजिक को भी उठा ले गए। जब वाहन डेन्टर पिंटू विश्वकर्मा व छोटू विश्वकर्मा उसके मैजिक को छोड़ने व मारने पीटने का कारण पूछने पहुचे तो उसे भी तीनो भाई मिलकर दोनों को मारने पीटने लगे तथा फरसे व बेलचे से प्रहार कर दिया। जिससे पिंटू विश्वकर्मा के आँख पर गहरी व पिंटू का बाएँ पैर टूट गया। जब आसपास के लोग और पुलिस पहुची तब जाकर दबंग शांत हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों व वाहन को थाने लाकर सीज कर दिया। वही 151 में चालान कर धारा 323, 504, 506, 324 व 427 के तहत तीनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

Share this news