स्तनपान के लिए निकाली गई रैली, हुई संगोष्ठी


पिंडरा।
बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे “पानी नही केवल स्तनपान” अभियान के तहत बुधवार को पिंडरा ब्लॉक के एक दर्जन गांवों में जनजागरूकता रैली व संगोष्ठी आयोजित कर गर्भवती व धात्री महिलाओं को जागरूक किया गया।
इस दौरान महिलाओं को स्तनपान से होने वाले फायदे को बताते हुए सुपरवाइजर शीला यादव व अनिता सिंह ने कहाकि परिवार के सदस्य व माताओ द्वारा दूध की जगह शहद, चीनी का घोल आदि दिया जाता है जिससे कारण शिशुओं में कई प्रकार के संक्रमण फैलने की आशंका होती है जो कि शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए घातक होती है। जबकि शिशुओं को 6 माह तक केवल स्तनपान कराना चाहिए। जिससे शिशु स्वस्थ रहने के साथ उसके अंदर रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी। क्षेत्र के पिंडरा, असिला, गोड़िया, बिंदा, सुरही बैकुंठपुर व जमापुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नवजात शिशुओं का वजन करने के साथ उनका स्वास्थ्य कार्ड भी बनाया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मंजू देवी, प्रमिला यादव,पुनिता यादव, रागिनी सिंह , रीता देवी समेत अनेक आंगनवाड़ी व सहायिका उपस्थित रही।

Share this news