सहजानंद में 174 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया-

सूचना प्रौद्योगिकी के इस दौर में उ.प्र. सरकार ने युवा छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन प्रदान कर उन्हें तकनीकी रूप में सशक्त बनाने का कार्य किया है. उक्त वक्तव्य आज दिनांक- 08 मई को स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज, गजीपुर में उ.प्र. सरकार के युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत डीजी-शक्ति कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में स्नातकोत्तर एमए तथा एमकॉम अंतिम वर्ष के 178 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती सपना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ने व्यक्त किया. श्रीमती सपना सिंह ने लाभार्थी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें परिश्रम एवं लगन पूर्वक अध्ययन कार्य मे संलग्न होने को प्रेरित किया क्योंकि युवावर्ग ही कल के भारत की तस्वीर हैं.
इस अवसर पर जिलाधिकारी गजीपुर मंगला प्रसाद सिंह ने छात्रों को तकनीक का महत्व तथा शिक्षा में इसकी उपयोगिता समझाई.

प्रारम्भ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. वी के राय ने जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी तथा अन्य अतिथि गण का स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार की युवा सशक्तिकरण की अनेक योजनाओं की चर्चा करते हुए लाभार्थी छात्रों को संचार माध्यमों के उचित उपयोग हेतु प्रेरित किया.
कार्यक्रम का संचालन राजनीति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ कृष्णानन्द चतुर्वेदी ने किया. इस अवसर पर डॉ रवींद्र नाथ राय, डॉ रामनगीना यादव, प्रो. अजय राय, डॉ गायत्री सिंह, डॉ विलोक सिंह, रामधारी राम, डॉ नितिन राय, सन्नी सिंह, डॉ वी के ओझा, नित्यानंद राय, डॉ अभय मालवीय, डॉ सतीश राय, शशांक राय, समीर राय, सत्येंद्र राय, ओम प्रकाश राय, शिल्पी सिंह, कंचन सिंह आदि शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित थे

Share this news