चिकित्सक ने बढ़ते गर्मी को देखते बच्चो के लिए दिया वाटर कूलर

पिंडरा।

बेसिक शिक्षा परिषद को बेहतर बनाने के लिए जहाँ प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है वही दूसरी तरफ समाजसेवी भी स्कूलों के कायाकल्प में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को क्षेत्र प्रसिद्ध चिकित्सक व जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक डॉ दिनेश मिश्र ने भीषण तपिश भरी गर्मी में स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को वाटर कूलर दिया। उन्होंने आगे भी मदद का आश्वसन दिया। उन्होंने कहाकि समाज के हर तबके के बच्चे बिना जाति व लिंग भेद के साथ परिषदीय विद्यालयों में पढ़ते हैं। ऐसे में हम सबकी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम विद्यालय के विकास में सहयोग करें। इस दौरान चिकित्सक डॉ दिनेश मिश्र व एआरपी रामसेवक यादव ने लक्ष्य से अधिक नामांकन करने व बेहतर शिक्षण व्यवस्था पर बीएसए द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र को प्रधानाध्यापक कैलाश नाथ यादव को सौपा। इस दौरान बृजनाथ यादव, हेमंत पटेल, सुरेन्द्र पटेल, कैलाश कन्नौजिया, चंद्रेश यादव, प्रतिमा त्रिपाठी, दीपक कुमार, ममता देवी समेत अनेक शिक्षक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this news