सड़क पार कर रहे बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर मासूम की हुई मौत, एक घायल हालत गंभीर

=

लोहता/ वाराणसी

स्थानीय थाना क्षेत्र लोहता के रिंग रोड फेज 2 पर खेवशीपुर गांव के सामने शनिवार को सायंकाल सड़क पार कर रहे बाइक सवार को कार ने मारी जोरदार टक्कर मौके पर ही मासूम बच्ची की मौत एक घायल जिसकी हालत गंभीर, बताया जाता है कि खेवशीपुर गांव निवासी अमन कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र बच्चा लाल अपनी भतीजी भूमि पुत्री अरविंद कुमार उम्र 3 वर्ष को लेकर अपने बाइक सुपर स्पेलण्डर यूपी 65 सी आर 1811 से बाजार से घर जा रहा था कि गांव के सामने रिंग रोड फेज 2 पर सड़क पार करते समय हरहुआ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार क्रिएटा यूपी 32 एमडी 0 410 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मासूम भूमि उम्र 3 वर्ष पुत्री अरविंद दूर जा गिरी और मौके पर ही मौत हो गई वही बाइक चला रहे अमन बुरी तरह से घायल हो गया जिसे घर वालों ने रोहनिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है हालत गंभीर बनी हुई है दुर्घटना के बाद भाग रही कार को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया कार को कब्जे में ले लिया घटना से उत्तेजित ग्रामीणों ने रिंग रोड पर ही चक्का जाम कर दिया और उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की ज़िद पर अड़ गए वही मौके पर पहुंची लोहता पुलिस ने लोगों को मनाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम राजातालाब उदय भान सिंह तथा सीओ सदर अखिलेश राय ने ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि रिंग रोड पर गांव के सामने अंडरपास बनाने की मांग करते रहे जिस पर ग्रामीणों से सीओ सदर की झड़प भी हो गई और सीओ सदर द्वारा ग्रामीणों को धक्का दे दिया गया जिससे मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई और सीओ सदर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और पुनः चक्का जाम कर दिया एसडीएम राजातालाब के मनाने पर ग्रामीण माने उनकी मांग को एनएचएआई के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है घटना के बाद मौके पर थाना अध्यक्ष रोहनिया, राजा तालाब, जनसा, सहित विभिन्न थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई मृतक मासूम भूमि के भाई का भी 1 वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी मृतक एक भाई एक बहन थे मृतक भूमि के घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है।

Share this news