कोर्ट के आदेश पर एक वर्ष बाद दर्ज हुआ मुकदमा


पिंडरा।
पुलिस के ऊपर निष्पक्ष होने के लिए कितना ही उच्चाधिकारी आदेश निर्देश देते रहे लेकिन वह सब केवल निर्देश तक ही रह जाते हैं। यही कारण रहा कि पीड़ित चौकी से लेकर थाने तक का चक्कर लगाता रहा लेकिन उसे एक वर्ष बाद कोर्ट से न्याय मिला और पुलिस को कोर्ट के आदेश पर मजबूरन मुकदमा पंजीकृत करना पड़ा।
बताते है कि एक वर्ष पूर्व 31 मार्च 2021 को बाबतपुर एयरपोर्ट बाउंड्री के पास अपनी वाहन खड़ी कर लघुशंका करते वक्त पीछे से तेज गति में अनियंत्रित इनोवा कार चार लोगो को धक्का मारते हुए सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसके कारण दिनेश चौहान व गुलाब राम निवासी भीमपुरा बलिया बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुची पुलिस इनोवा को अपने कब्जे में लेते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। इधर दो दिन बाद जब घायल दिनेश का भाई देवनारायण चौहान तहरीर देने पहुचा तो दवा कराने के बाद आने की बात कह चौकी इंचार्ज बाबतपुर उसे भेज दिए और दूसरी तरफ थाने में बंद इनोवा कार को भी छोड़ दिया। पीड़ित इस पर कई बार एसपी ग्रामीण समेत अन्य अधिकारियों के यहाँ गुहार लगाता रहा लेकिन हर बार फूलपुर पुलिस अधिकारियों को गुमराह करती रही। अंत मे पीड़ित ने 156 (3) के तहत कोर्ट में साक्ष्य दिया तो कोर्ट के आदेश पर फूलपुर पुलिस ने शनिवार को सायंकाल में इनोवा मालिक वीरेंद्र कपूर व चालक धीरज कपूर निवासी खोजवा थाना भेलूपुर के खिलाफ 279,337, 338, 427 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
वही वादी देवनारायण ने बताया कि उसके भाई दिनेश का इलाज अभी भी मऊ के एक अस्पताल में चल रहा है।

Share this news