राम लला दास जी महराज की 20वी पुण्यतिथि मनाई गई

संवाददाता पंकज तिवारी

आज पुरवाॅ गाॅव मे स्थित श्री संन्तेश्वर नाथ महादेव मन्दिर के संस्थापक स्व०बाबा राम लला दास जी महराज की 20वी पुण्यतिथि हर वषॅ की भाॅति मंन्दिर पुजारी पं०काशी नरेश मिश्र के संयोजन मे सम्पन्न हुआ।क्षेत्रवासियो के बहुमुखी सहयोग से अखण्ड श्री राम चरित मानस पाठ के पश्चात विशाल भण्डारा व प्रसाद बितरण का कायॅक्रम आयोजित रहा।स्वामी राम लला जी प्रतिभाशाली बालयोगी संन्यासी रहे।कटु सत्यवक्ता मृदुभाषी के साथ अंधबिश्वास ,कुप्रथा,बनावट के प्रबल बिरोधी थे।वे क्षत्रेवासियो के मागॅदशॅक थे।जिन्हे चोरी की नियत से रात मे चोरो ने मार डाला ।जिससे क्षेत्र की अपूणीय छति हुई। मन्दिर प्रांगण मे उनकी मूत्रिस्थापित कर हषॅ के साथ पुण्यतिथि मनाकर उनकी सुकृत्य की याद को ताजी कर लेते है।उनके रहते क्षेत्रजनो मेअमन चैन था ।गरीबो के मशीहा थे।उनका आशिबाद बडा फल दाई रहा।यज्ञ ,भागवत कथा,मानस पाठ आयोजन उनका मुख्य संकल्प रहा।आज के मौके पर राम चन्द्र गुप्ता, देबी प्रसाद मिश्र,रबि शंकर पाण्डेय,शिव प्रसाद पाण्डेय,डा०सोनू सिंह,बिनोद गुप्ता,कल्लू गुप्ता,लाल बहादुर सिह,जय गुप्ता-प्रधान,लाल साहब,सत्यप्रकाश,अवधेश सिंह,नन्हे मिश्र,राजीव धर,राम आसरे,राजेश सिह,मारकण्डे तिवारी,मनिराज,शारदा गौढ़, छोटे लाल गौढ़,लल्लनशमाॅ बिशेष सक्रिय दिखे।आये हुए लोगो के प्रति आभार जताने व प्रसाद बितरण की व्यवस्था देने का काम डा०राकेश मिश्र(मंगला गुरू) माइक से सभाल रहे थे। * रिपोर्टर -अजय तिवारी*

Share this news