फूलपुर के विवाहिता का शव मिला भदोही में, मुकदमा दर्ज


पिंडरा। फूलपुर के करखियाव गांव से निवासी विवाहिता के गुम होने के 10 दिन बाद लाश भदोही में मिलने तथा उसके 3 दिन बाद फूलपुर थाने ने अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के साथ जांच व आरोपित के गिरफ्तारी में जुट गई है।
बताते हैं कि करखियाव निवासी अखिलेश राजभर की पत्नी प्रियंका राजभर 32 वर्ष गत 12 मार्च को सूरत में रह रहे पति से बात कर मायके में जाने को लेकर घर से निकली। लेकिन वहाँ न पहुचने पर उसके श्वसुर गजराज ने 13 मार्च को गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस और परिजन खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच 24 मार्च को भदोही के जोगियापुर थाना चौरी स्थित एक गांव के कुएं में उसका शव मिला। भदोही की पुलिस टीम ने जब गुमशुदगी के रपट के आधार पर श्वसुर व फूलपुर पुलिस को सूचना दी। जिसपर श्वसुर गजराज व विवाहिता का भाई महेश राज निवासी मगरहा थाना चुनार मिर्जापुर के साथ पहुचा और कपड़े के आधार पर उसकी शिनाख्त की। उसके बाद रविवार को फूलपुर थाने पर पहुचा मृतका के भाई महेश राज ने उसके बहनोई अखिलेश के साथ काम करने वाले जीतमणि यादव निवासी सुरियावां भदोही के खिलाफ 366, 201 व 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। जिसमे आरोप लगाया कि बहनोई के गैर मौजदूगी में अक्सर बहन से मिलने आता था और यही बहला फुसलाकर कर अपने साथ उसे ले गया और बाद में उसकी हत्या कर दी। इस बाबत इंस्पेक्टर मुन्नाराम ने बताया कि पुलिस आरोपित के गिरफ्तारी में जुट गई है।

Share this news