राज्य स्तरीय टीचर प्रीमियर लीग का विजेता बना चन्दौली

वाराणसी। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को संदहा में आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय टीचर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में चंदौली सुपर किंग ने काशी नाइट राइडर वाराणसी को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। काशी नाइट राइडर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और चंदौली सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए जिसमें राकेश कुमार ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 21 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। अजय कुमार गुप्ता ने 35 रनों का योगदान दिया। बाद में बैटिंग करने काशी नाइट राइडर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में मात्र 85 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राकेश कुमार को मिला। प्रतियोगिता का शुभारंभ संजय गुप्ता ने टॉस कराकर किया। इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने का शपथ दिलाया। इसके पूर्व दूसरे सेमी फ़ाइनल मैच में चंदौली सुपर किंग और जौनपुर सुपर किंग के बीच खेला गया । जिसमें जौनपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 96 रन बनाई ।जबाब में उतरी चंदौली सुपर किंग 9 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 97 रन बना लिए।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news