BHU : नर्सिंग स्टाफ की गांधीगीरी जारी, छठवें दिन किया सुंदरकांड का पाठ, बैठे हड़ताल पर: पूर्वांचल न्यूज सच भी सार्थक भी

वाराणसी, पूर्वांचल न्यूज :- शनिवार 8 जनवरी को नर्सिंग ऑफिसर को मारने और अभद्रता का आरोप लगाकर हड़ताल कर रहे सर सुन्दर लाल अस्पताल, बीएचयू के नर्सिंग स्टाफ लगातार गांधीगीरी कर एमएस का इस्तीफा मांग रहे हैं। हड़ताल के पांचवें दिन जहां विश्वविद्यालय प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए नर्सिंग स्टाफ ने सद्बुद्धि यज्ञ किया तो वहीँ गुरुवार को सुंदरकांड का पाठ किया और विश्वविद्यालय प्रशासन से एमएस के इस्तीफे की मांग की। इस सम्बन्ध में नर्सिंग स्टाफ पंकज ने बताया कि हम लोग आज 6 दिनों से लगातार हड़ताल करके धरना दे रहे हैं। कल जहां हमने सद्बुद्धि यज्ञ किया था वहीँ आज हमने सुंदरकांड का पाठ किया है। सुंदरकांड का पाठ कर हमने विश्वविद्यालय प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की है कि वो प्रशासन को सद्बुद्धि दे ताकि वो हमारे सम्मान के लिए को फैसला ले सके।

वहीं नर्सिंग ऑफिसर चांदनी ने कहा कि ये धरना प्रदर्शन हमारे आत्मसम्मान के लिए है। हमारे मेडिकल सुपरिटेंडेंट हमारे आत्मसम्मान को लगातार ठेस पहुंचाते हैं। हमारे आत्मसम्मान की रक्षा के लिए हमें एमएस का इस्तीफा चाहिए । यदि हमारे आत्मसम्मान की रक्षा नहीं हुई तो हम आमरण अनशन के लिए भी तैयार हैं।

देखें तस्वीरें :

Share this news