वाराणसी में कोरोना संक्रमण : दवाओं की बिक्री अभी कमजोर, मास्क और सैनिटाइजर पर जोर

वाराणसी

बढ़ते ओमिक्रोन संक्रमण के कारण लोग एक बार फिर से धीरे-धीरे सतर्क हो रहे हैं। यह हम नहीं, पिछले दस दिनों से मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री में आए उछाल के आंकड़े कह रहे हैं। संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर की खरीद बढ़ गई है। दवा दुकानदारों की मानें तो दस दिन में बिक्री दोगुनी हो गई है। वहीं, संक्रमण से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाली विटामिन की गोलियों की बिक्री में भी कुछ इजाफा हुआ है।

दिसंबर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की आमद हुई। हालांकि गत माह मरीजों की संख्या कम थी लेकिन अब जनवरी में संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। संख्या अब हजार के पार चल रही है। यही कारण है कि दूसरी लहर के दिनों को याद कर लोग अभी से सक्रिय हो गए हैं।

थ्री लेयर वाले मास्क और पाकेट सैनिटाइजर की बढ़ी बिक्री

सप्तसागर दवा मंडी के व्यापारियों की मानें तो सबसे अधिक थ्री लेयर वाले मास्क की मांग बढ़ी है। वहीं ङ्क्षसगल यूज वाला मास्क भी खूब बिक रहा है। इसके अलावा पाकेट सैनिटाइजर की मांग में जबरदस्त उछाल आया है। हालांकि अभी फेस शील्ड की मांग में कोई खास असर नहीं दिख रहा है।

Share this news