सोनभद्र जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के टेटी माइनर के पास गुरुवार को साइकिल सवार दंपती बल्कर (गीली राख ढोने वाला वाहन) की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही पत्नी की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद चालक बल्कर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस शव कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, घोरावल कोतवाली क्षेत्र के डोमहर (मुसरधारा) गांव निवासी गुलाब(60) साइकिल पर अपनी पत्नी प्रभावती(58) को बैठाकर शाहगंज जा रहे थे। रास्ते में टेटी माइनर के समीप घोरावल की तरफ से शाहगज की ओर जा रहे अनियंत्रित बल्कर ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी।
हादसे में साइकिल सवार दंपती घायल हो गए। कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई। उधर घटना की जानकारी मिलते ही शाहगंज एसओ संजय पाल मौके पर पहुंच गए। सीओ प्रदीप सिंह चंदेल भी घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शाहगंज थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त बल्कर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।
More Stories
किशोरों के टीकाकरण में सोनभद्र मंडल में अव्वल