पंजाब मामले पर फूटा सीएम योगी का गुस्‍सा, बोले- कांग्रेस अपनी गैर ज़िम्मेदाराना हरकत के लिए देश से माफ़ी मांगे

वाराणसी। पंजाब में प्रधानमंत्री के काफिले को रोके जाने को लेकर भाजपा, कांग्रेस की पंजाब सरकार और कांग्रेस पर हमलावर है। इसी बीच प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए धर्म की नगरी काशी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विशेष धार्मिक अनुष्ठान करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब में हुए इस कृत्य को गैर संवैधानिक करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इस गैर ज़िम्मेदाराना हरकत के लिए कांग्रेस को देश से माफ़ी मांगने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अनैतिक और गैर संवैधानिक कृत्य को देश कभी नहीं मानेगा।

काल भैरव मंदिर और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए विशेष अनुष्ठान के बाद प्रेस को सम्बोधित किया। विश्वनाथ धाम के अंदर पहली प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा विश्वनाथ और काल भैरव की प्रधानमंत्री पर कृपा है क्योंकि आज काशी और काशी विश्वनाथ धाम जिस भव्य रूप में देखने को मिल रही है। बाबा विश्वनाथ की कृपा पात्र प्रधानमंत्री द्वारा यह संभव हो पाया है, इसलिए बाबा की कृपा उनपर बनी रहे और उनके नेतृत्व, मार्गदर्शन और प्रेरणा भारतवासियों को ऐसी ही निरंतर प्राप्त होता रहे। इसी कामना के साथ आज यहां बाब काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के मंदिर में विशेष अनुष्ठान और पूजा के माध्यम से किया है।’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि ‘कल पंजाब के अंदर जो कुछ भी हुआ है वह भारत की संवैधानिक मान्यताओं और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की खुलेआम धज्जियां उड़ाता है। यह एक निंदनीय कृत्य रहा है और जब देश के प्रधानमंत्री के प्रति गैर ज़िम्मेदाराना रवैया कांग्रेस की एक सरकार है तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि देश की अन्य संवैधानिक संस्थाओं के प्रति और आम नागरिकों के प्रति उनका बर्ताव कैसे होगा। पूरी तरह गैर लोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक कृत्य कांग्रेस की पंजाब सरकार का गुरुदासपुर में देखने को मिला है।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हम सब इस कृत्य की निंदा करते हैं और कांग्रेस अपनी इस गैर ज़िम्मेदाराना हरकत के लिए देश से माफ़ी मांगे क्योंकि इस तरह की अनैतिक, अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक व्यवस्था को भारत कभी स्वीकार नहीं करेगा।’

Share this news