गोरखपुर में कोरोना विस्‍फोट, एक द‍िन में म‍िले 52 पाज‍िट‍िव- संक्रम‍ितों में एम्स व रेलवे के डाक्टर भी

गोरखपुर

कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। बुधवार को आई रिपोर्ट में एम्स के डाक्टर, उनकी पत्नी, तीन साल के बच्‍चे, चार कर्मचारियों के अलावा रेलवे अस्पताल के दो डाक्टर, 12 कर्मचारियों समेत कुल 52 लोग पाजिटिव मिले। जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या 91 हो गई है। एक दिन पहले यह संख्‍या 39 थी। ज्‍यादातर संक्रमित बाहर से आए थे, जिसकी वजह से उनके सम्‍पर्क में आए लोग संक्रमित हुए। जिले में अब तक कुल 59531 लोग संक्रमित जबकि 58592 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। 848 की मौत हो चुकी है। सीएमओ डा.आशुतोष कुमार दूबे ने कहा है कि 99 प्रतिशत लोग लक्षण विहीन हैंं, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूर बरतनी होगी।

यहां म‍िले मरीज

10 नंबर बोरिंग के निकट रहने वाले एक उद्योगपति, एम्स के डाक्टर, उनकी पत्नी और तीन साल का मासूम समेत चार कर्मी, रेलवे अस्पताल के दो डाक्टर और 12 कर्मचारियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा बीआरडी मेडिकल कालेज के दो कर्मी, उनके परिवार के दो सदस्य, रेलवे कालोनी के 17 साल के दो किशोर, सिविल लाइंस के एक ही परिवार के दो लोग, तारामंडल स्थित सिद्धार्थ इन्क्लेव के दो, राप्ती नगर फेज वन के एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में 51 शहर के रहने वाले हैं। एक ग्रामीण क्षेत्र का है। जिले में अब तक 59531 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 58592 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। 848 की मौत हो चुकी है।

Share this news