पत्रकार के निधन पर शोक

संवाददाता सुनील यादव की रिपोर्ट

गाजीपुर–करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर डेहमा निवासी वयोवृद्ध पत्रकार शंभू नाथ भट्ट कि आज लंबी बीमारी के बाद मौत हो गया। उनकी मौत के बाद परिवार सहित पत्रकारिता जगत के लोगों में शोक छा गया। इनकी अवस्था लगभग 104 वर्ष की थी।क्षेत्र के ताजपुर डेहमा निवासी वयोवृद्ध पत्रकार शंभू नाथ भट्ट शनिवार की सुबह लगभग दस बजे लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई। उनकी मौत से पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों में शोक छा गया। शंभू नाथ भट्ट अपनी पत्रकारिता आज अखबार से शुरू किए थे। उसके बाद वे दैनिक जागरण में लंबे समय तक अपना योगदान दिया। इसके अलावा वे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के फाउंडर मेंबर भी थे। इनके मृत पर पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों ने शोक जताते हुए उन्हें पत्रकारिता जगत के मजबूत स्तंभ बताया।
उनके इस निधन पर शोक जताने वालों में वरिष्ठ पत्रकार विश्वंभर दुबे, आनंदी त्रिपाठी, गोपाल यादव, पद्माकर पांडेय आशुतोष राय, ओम प्रकाश पांडेय, विकास राय, अनिल सिंह, यशवंत सिंह, रितेश राय, घनश्याम वर्मा, इफ्तिखार अंसारी, सुनील सिंह, इंद्रसेन कुमार, बृजानंद तिवारी, विजय शंकर तिवारी सहित सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने शोक जताते हुए उन्हें उनके मृत पर पत्रकारिता की एक युग का अंत
#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news