युवराजपुर के कोहिनूर हीरे ने किया कमाल:विकास सिंह

वर्धमान ( पश्चिम बंगाल ) मे 25 से 30 दिसम्बर तक आयोजित 47वी जूनियर नेशनल वालीबॉल चैम्पियनशिप मे प्रतिभाग करने वाली हरियाणा बालक वालीबॉल टीम के प्रशिक्षण का उत्तरदायित्व जनपद गाजीपुर के युवराजपुर गांव के विकास सिंह बादल को मिला जिसको उन्होंने बखूबी निभाया ।। हरियाणा बालक की टीम ने राजस्थान को एक तरफा हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया ।। विकास सिंह बादल इसका पुरा श्रेय वालीबॉल एशोसियेशन हरियाणा के जनरल सेक्रेट्री सुबे सिंह एवम प्रेसिडेंट करण चौटाला , चिफ कोच राहुल सांगवान, को देते है ।। युवराजपुर निवासी दम्पत्ति कामता सिंह एवम चांदनी देवी के पुत्र विकास सिंह बादल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते है ।। विकास सिंह बादल अपने गुरुजन एवम वरिष्ठ खिलाड़ीयो का आशीर्वाद प्राप्त किए ।। विकास कि शिक्षा दीक्षा एवम खेल कूद गाँव से ही शुरु हुआ इसके बाद विकास सिंह ने बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा विभाग से स्नातक किया फिर नेता जी सुभाष राष्ट्रीय क्रीडा संस्थान पटियाला से कोचिंग डिप्लोमा किया विकास ने इसी के बाद अपने सुनहरे सफर की शुरुआत करते हुए नेहरू स्टेडियम गाजीपुर मे वालीबॉल कोचिंग देने के बाद विकास का ट्रांसफर एकलव्य स्टेडियम अम्बेडकर नगर मे नियुक्त हुआ वहा उनको कोचिंग के दौरान ही वहा के तत्कालीन रहे जिला अधिकारी ने उनकी मेहनत और सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया था ।। वर्तमान मे विकास सिंह बादल गुरु द्रोणाचार्य एकेडमी फतेहाबाद हरियाणा मे वालीबॉल कोच के पद पर नियुक्त है ।। विकास कि इस उपलब्धि पर एकेडमी मैनेजर संदीप जयाणी रेलवे खिलाड़ी मुकेश काशनीया सिनियर खिलाड़ी रंजय सिंह,,मुरारी सिंह,, बिमलेश सिंह, अनिल सिंह,, अजीत सिंह,, आशुतोष सिंह,, व बडे भाई मुकेश सिंह ने शुभकामनाए दी ।
#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news