रैली स्थल पर विरोध करने जा रहे कांग्रेसी हिरासत में


पिंडरा। पीएम मोदी द्वारा करखियाव में बनास डेयरी के अमूल प्लांट का शिलान्यास बिना किसानों के मुआवजा दिए किये जाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने रैली स्थल पर जाते समय कोंग्रेसियो को खालिसपुर स्थित गजोखर मोड़ से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेसी जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार राजू के नेतृत्व में दर्ज़नो कांग्रेसी जुलूस के रूप में रैली स्थल पर विरोध दर्ज कराने पहुच रहे थे तभी फूलपुर पुलिस उन्हें खालिसपुर स्थित गजोखर मोड़ से जुलूस निकालने के पहले ही धर दबोचा और उन्हें थाने में तब तक बैठाए रखा जब तक कि रैली खत्म नही हुई। थाने में बैठाए गए राजीव राम ने बताया कि कुल हाईकार्ट के आदेश पर 110 किसानों को बड़े हुए दर पर अमूल के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा मिलना था लेकिन अभी तक मात्र 6 किसानों को मुआवजा दिया गया जो किसानों के साथ अन्याय है। वही इंस्पेक्टर मुन्नाराम ने बताया कि सुबह 10 बजे राजीव राम समेत 5 कांग्रेसियों को हिरासत में लिया गया था। जिसे रैली बाद छोड़ दिया गया।

Share this news