पीएम के आगमन पर बदला बदला सा नजर आ रहा है एग्रो पार्क


पिंडरा। पीएम के आगमन को देखते हुए कभी जंगल सा नजर आने वाला करखियाव स्थित यूपीएसआईडीसी का एग्रो पार्क परिसर रोशनी से जगमग दिखा। यूपीएसआईडीसी के पार्ट दो में बन रहे अमूल प्लांट में कुछ दिन तक बड़े बड़े घास फूंस नजर आते थे लेकिन अब रोशनी व सजावट से किसी शहर सरीखा दिख रहा है। मुख्य एग्रो पार्क का परिसर जो 166 एकड़ में फैला है तथा दर्ज़नो कम्पनियां संचालित है मानो पूरा परिसर दीवाली की जश्न में डूबा नजर आ रहा है। एग्रो पार्क में कभी घुसते ही धूल से स्वागत होता तो लेकिन आज चमचमाती सड़क व सुंदर रातोरात नारियल के लगे ऊंचे पेड़ उसकी शोभा बढ़ा रही है। सुंदर चौराहे के रूप अस्तित्व में आये चौराहे पर अब लोग सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। इस बाबत यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष नाथ ने बताया कि एग्रो पार्क पार्ट एक मे 3 करोड़ 63 लाख की लागत से सड़क, बाउंडरी वाल, पार्क, जलनिकासी व हाई मास्ट लाइट से पूरा परिसर उजाले में है। बताते चलें कि पीएम के तैयारी में उद्यमी भी अपने फ़ैक्टरी को रंग बिरंगे झालरों से सजाए हुए हैं। इस बाबत एग्रो पार्क एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मध्येशिया ने बताया कि उद्यमियों के प्रयास से यह सम्भव हो पाया। क्लीन एग्रो ग्रीन एग्रो के थीम पर एग्रो पार्क को संवारने की बात कही।

Share this news