
पिंडरा। पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने रविवार को सायंकाल में काशी विश्वनाथ धाम का फूलपुर बाजार में प्रसाद का कार्यकर्ताओ संग वितरण करने के साथ 23 दिसम्बर को करखियाव में अमूल प्लांट के शिलान्यास व रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र देते हुए अधिकाधिक संख्या में पहुचने की अपील की। वही इसके पूर्व नेवादा स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में पिंडरा विस क्षेत्र स्वेत क्रांति के आने के उपलक्ष्य में दूध से अभिषेक किया। इस दौरान डॉ जेपी दुबे, अजय ऊदल, ग्राम प्रधान सुरेश पटेल, गुड्डू पटेल, अभिषेक राजपूत,समरेश सिंह, वीरू दुबे समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
गाजीपुर में एक महिला समेत चार लोगों की मौत
दस मिनट में घर लौटने को कहकर गया युवक, तालाब में मिला शव
जिला न्यायालय में ज्ञानवापी से जुड़े चल रहे 7 मामलों की सुनवाई एक साथ