पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव में पीएम के रैली की तैयारी में लगे मजदूर विक्रम 36 वर्ष ने शुक्रवार को रात्रि में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया है कि मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के अफजलपुर निवासी विक्रम अपने भाई व गांव के अन्य मजदूरों के साथ उक्त स्थल पर काम कर रहा था।रात्रि 8 बजे के लागभग जब मजदूर मिलकर खाना बना रहे थे तो कार्यक्रम स्थल के पूर्वी उत्तरी छोर के पास बने पिलर के पास पहुचा और नायलॉन के रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। काफी देर तक वापस न लौटने पर जब उसके साथी तलाश में निकले तो वह लटका मिला। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। जिसपर इंस्पेक्टर फूलपुर मुन्नाराम व चौकी इंचार्ज राधेश्याम मयफोर्स मौके पर पहुचे और शव को नीचे उतारा । उसके बाद शव को कब्जे में ले लिया। सूत्रों के मुताबिक उसकी तबियत खराब थी और वह मानसिक रूप से परेशान था।
#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst
More Stories
वकीलों के मामले में प्रदेश सरकार का अड़ियल रुख निंदनीय – विकास सिंह
नदी बचाओ जागरूकता अभियान एंव वृक्षारोपण
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दी बधाई