शादी में दहेज नहीं लेने वाला नारकोटिक्स इंस्पेक्टर 2 लाख की घूस लेते गिरफ्तार, दूल्हन को गिफ्ट की थी कार

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जयपुर में कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर अमन फोगाट को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। अमन फोगाट मूलरूप से झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ इलाके के गांव बड़सरी का बास निवासी है।खास बात है कि गिरफ्तार फोगाट बिना दहेज की शादी करने के मामले में खासे चर्चा में रहे।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news