जीवन बचाना पुण्य का काम –वीपी सरोज

असहाय लोगों को किया गया कम्बल वितरण। पिंडरा। क्षेत्रीय सांसद वीपी सरोज ने कहाकि निस्वार्थ सेवा करना और किसी का जीवन बचाना पुण्य का काम है औऱ यह संस्था लगातार नेक कार्य कर समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। उक्त बातें शुक्रवार को सायँ साढ़े 5 बजे फूलपुर स्थित अभ्युदय सेवा समिति के द्वारा आयोजित कम्बल वितरण के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहाकि समाजसेवा करना एक पुनीत कार्य है। इस दौरान उन्होंने 300 असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया । इस अवसर पर प्रदेश मिडिया प्रभारी किसान मोर्चा शैलेश पांडेय, जिला अध्यक्ष मनरेगा दिलीप दुबे, सांसद प्रतिनिधि मनीष पाठक, संजीव सिंह, दिलीप सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रफुल्ल मौर्य समेत समिति के कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बताते हैं कि अभ्युदय सेवा समिति के सदस्य अब तक रक्तदान महादान के तहत 70 लोगो को डोनेट करने के साथ वृक्षारोपण के तहत वृक्ष लगाना, कार्यक्रम मे बचें हुऐ भोजन को जरूरतमंदो तक पहुंचना, शिक्षा के प्रति काम करने के साथ अनेक सामाजिक कार्यो को करती है।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news