पीएम के प्रस्तावित सभा स्थल का प्रदेश सह प्रभारी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

पिंडरा। पीएम नरेंद्र मोदी की करखियाव स्थित अमूल प्लांट के शिलान्यास के अवसर पर होने वाली सभा स्थल काबुधवार को प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का अधिकारियों को निर्देश दिए। वही प्रदेश सह प्रभारी ने पूर्व में निर्धारित मंच के दिशा में भी परिवर्तन कराया। प्रदेश सह प्रभारी दोपहर एक बजे के लागभग करखियाव पहुचे और पूरे सभा स्थल की चहलकदमी करते हुए एक एक प्वाइंट का निरीक्षण कर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अमूल से जुड़े अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान सूर्य की रोशनी सीधे मंच पर पड़ने की बात कह मंच की दिशा को बदलने का निर्देश दिए। वही पार्किंग, पेयजल, शौचालय के साथ मैदान की व्यवस्था करने, हैलीपैड, सेफ हाउस के बाबत जानकारी ली। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से हैलीपैड तैयार करने के साथ वीआईपी कॉटेज बनाने के निर्देश दिए। वही सभा स्थल के आसपास बड़े पार्किंग स्थल भी चिन्हित किये गए। सभा स्थल में प्रवेश के लिए दो सामान्य व एक विशिष्ट लोगों के प्रवेश द्वार बनाने तथा पार्किंग व्यवस्था का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने करखियाव गांव के इतिहास व भगौलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह, रैली संयोजक नागेंद्र सिंह मुन्ना, सह संयोजक उदयप्रताप सिंह, डॉ जेपी दुबे, अभिषेक राजपूत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह, तहँसीलदार न्यायिक रामनाथ, पीडब्ल्यूडी के भगवान दास, अमूल के प्रोजेक्ट मैनेजर अलोक मिश्रा, इंस्पेक्टर फूलपुर मुन्ना राम , पूर्व ग्राम प्रधान विक्रमादित्य सिंह के अलावा दर्ज़नो अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news