जननिगरानी समिति के तत्वाधान में लगा स्वास्थ्य व वैक्सीनेशन कैम्प

पिंडरापिंडरा ब्लॉक के मारुडीह मुसहर बस्ती व बड़ागांव के दल्लीपुर मुसहर बस्ती गांव में जनमित्र न्यास व मानवाधिकार जन निगरानी समिति के तत्वाधान में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे दल्लीपुर मुसहर बस्ती 30 बच्चों व मरुडीह मुसहर बस्ती 24 बच्चों एवं महिलाओं ने स्वास्थ्य शिविर में लाभ लिया । जनमित्र न्यास के टीम सदस्यों द्वारा ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्रों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए चिकित्सकों के साथ बातचीत कर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कराया । कैम्प में नाक कान आँख गला त्वचा शुगर सर्दी बुखार जैसे रोगों से पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही जरूरत के हिसाब से दवाओं का भी वितरण किया गया। पीड़ित लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर द्वारा संयमित खानपान रखने संबंधी जानकारी देने के साथ ही दवाएं भी वितरित की गई। इस दौरान लगभग 29 से ज्यादा मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। इस कैंप में क्राई नई दिल्ली से राज्य समन्वय पुष्पा पाल सहित मानवाधिकार जन निगरानी समिति से आनंद प्रकाश, मंगला प्रसाद राजभर, छाया कुमारी, ज्योति, संजय कुमार, विनोद कुमार, संध्या देवी व रूबी वर्मा सहित गीता मौर्या ने भाग लिया । उपरोक्त स्वास्थ्य कैंप में कोविड-19 बैक्सीनेशन का भी कार्यक्रम चला जिसमें दल्लीपुर में 112 सदस्यों तथा मरुडीह मुसहर बस्ती में 56 लोगों का कोविड-19 बैक्सीनेशन हुआ । इस दौरान पीएचसी पिंडरा से पिएचसी पिण्डरा में उपस्थित डॉ अजय मिश्रा,डॉ दिलीप सिंह, डॉ दिनेश यादव व फार्मासिस्ट दिनेश गुप्ता रहे।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news