संवाददाता सुशील तिवारी की रिपोर्ट गाजीपुर वाराणसीकाशी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में एनुअल स्पोर्ट्स मीट उड़ान का समापन भोला सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के कर कमलों द्वारा किया गया इस उपलक्ष में मुख्य अतिथि द्वारा विजई खिलाड़ियों को पदक दे करके खिलाड़ियों एवं टीमों का प्रोत्साहन बढ़ाएं और सभी खिलाड़ियों को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं दी और हारे हुए टीम को भी ढेर सारी शुभकामनाएं जी और सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए एक संदेश भी मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया कार्यक्रम के उपलक्ष में मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र देकर के फार्मेसी डायरेक्टर प्रोफेसर आशुतोष मिश्रा ने उनका स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर के स्पोर्ट्स ऑफिसर अजय विक्रम सिंह ने उनको सम्मानित किया और साथ में कुलदीप सिंह को भी स्पोर्ट्स ऑफिसर अजय विक्रम सिंह के द्वारा अंग वस्त्र देकर के सम्मानित किया गया और अंत में अजय विक्रम सिंह के द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया गयाखेलों में हमेशा बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं अजय विक्रम सिंह और जो भी सहायता होती है खुद करते हैं और जो भी ऐसे लोग हैं उनसे पूरी मदद लेते हैं आज मिसाल के तौर पर पूरे उत्तर प्रदेश में अजय विक्रम सिंह का नाम लिया जा रहा है और उनकी ख्वाहिश है खेलों में उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरा भारत हमेशा आगेरहेवह कहते हैं खेल से मानसिक विकास ही नहीं समाज मैं एक आप खुद को खड़ा कर पाते हैं और खेलों से भी आप एक मुकाम पा सकते हैं जो आज के लोग कल्पना नहीं कर सकते सरकार भी इस पर काफी ध्यान दे रही है और हर समयखिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया करा रहे है
#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst
More Stories
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान
4 दिसंबर को काशी आएंगे सपा प्रमुख
फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन