पिंडरा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मनाए जा रहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर महोत्सवके दशवें दिन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर आधारित गतिविधियों के अंतर्गत पिंडरा ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को काशी का इतिहास, शिव महिमा आधारित क्विज व श्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमईपट्टी, प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर, संविलियन विद्यालय पिंडराई, बाबतपुर, जाठी, पिंडरा, समोगरा, जमापुर, मरूई ,सिंधोरा व फूलपुर समेत अनेक स्कूलो में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमईपट्टी हुए प्रतियोगिता में कक्षा-4, 5 6,7,व 8 के बच्चों ने प्रस्तुति दी, जिसके आधार पर स्थान प्राप्त बच्चों को इ०प्र० प्रवीण कुमार सिंह ने माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा सैरागोपालपुर में भी प्रतियोगिता के विजेता बच्चो को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
हर जिले में महिला थाना के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष होगी तैनात ,CM योगी
Up के वाराणसी में आज एक बेरोजगार युवक फाइल लेकर PM मोदी की गाड़ी के पीछे लगा भागने