डायनेमिक पब्लिक स्कूल में कराई गई क्राउन प्रतियोगिता

वाराणसी के चौकाघाट, कॉटन मिल कॉलोनी में स्थित डायनेमिक पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने क्राउन प्रतियोगिता में भाग लिया , क्राउन प्रतियोगिता में बच्चों का बड़ा उत्साह रहा सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया , साथ ही साथ विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बड़ा योगदान दिया गया, जिससे यह प्रतियोगिता सफल हुई, प्रतियोगिता में शिक्षक शिक्षिकाओं में मुख्य भूमिका विशाल त्रिपाठी, सोनू पटेल, श्वेता मेहरोत्रा, विनीता मिश्रा, संजू सिंह ने अहम भूमिका निभाई। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को क्राफ्ट के नए नए गुण सिखाए,और बताया कि उन्हें आज के परिवेश में क्राफ्ट और कला इत्यादि का क्या महत्व है ।विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ कृष्णा चतुर्वेदी ने तथा प्रबंधक भास्कर दत्त चतुर्वेदी जी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्होंने यह भी बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सभी क्रियाकलापों में सभी को बढ़ चढ़के हिस्सा लेना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री विनीत मौर्य ने दिया।प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों की सूची इस प्रकार है-कक्षा – 1आराध्या मौर्या (परी) – प्रथमगौरी मौर्या और नेहा मौर्या- द्वितीयसिद्धि मौर्या लकी मौर्या- तृतीयकक्षा – 2लक्ष्मी विश्वकर्मा और दिव्यांश कुशवाहा – प्रथमअभय उपाध्याय और स्वस्तिक सेठ – द्वितीयएंजेल पटेल और राजनंदिनी – तृतीयकक्षा – 3सौम्या यादव – प्रथमश्रद्धा गुप्ता निशा केशरी – द्वितीयअंशुमान वर्मा और सना फिरदौस- तृतीयकक्षा – 4आलिया रजा और महिमा यादव – प्रथमशौर्य मिश्र और प्रियांशु मौर्या – द्वितीयसमृद्धि वर्मा और श्रेया विश्वकर्मा – तृतीय

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news