ओमप्रकाश सिंह ने भाजपा को बताया झूठों का कुतुबमीनार, दिया विवादित बयान प्रियंका गांधी पर

वाराणसी। बीएचयू के अतिथिगृह में पहुंचे सपा सरकार में मंत्री रहे ओमप्रकाश सिंह ने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और प्रियंका गांधी पर विवादित बयान भी दिया। ओमप्रकाश सिंह ने जहां भाजपा को झूठों का कुतुबमीनार बताया वहीँ प्रियंका गांधी को दुर्घटना की पैदाइश बताते हुए मृतक आश्रित कोटे की राजनीतिज्ञ बताया। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भी विवादित बयान दिया और कहा कि मंदिर में घंटा बजाने और प्रदेश चलाने में फर्क है। सपा सरकार में पर्यटन मंत्री रहे ओमप्रकाश सिंह आज वाराणसी में हैं। यहाँ बीएचयू अतिथिगृह में मौजूद ओमप्रकाश सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय बंद है। छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। इंजिनियर और डॉक्टर्स को ऑनलाइन में आप क्या पढ़ा पाएंगे। इसके अलावा धर्मेंद्र प्रधान जी पहले पेट्रोलियम मंत्रालय देखते थे। शिक्षा विभाग में उन्हें क्या समझ। पहले ही लॉकडाउन से विश्वविद्यालय बंद हैं और छात्र परेशान हैं पर धर्मेंद्र प्रधान जी यूपी प्रभारी बनाये गए हैं और वो उत्तर प्रदेश का चुनाव करवा रहे हैंवहीं अखिलेश यादव द्वारा लगातार साधू-संतों को चिलमजीवी कहकर टारगेट करने पर उन्होंने कहा कि आप लोगों को छोटी-मोटी बातें याद रहती हैं। अखिलेश जी लगातार कह रहे हैं कि लड़कों को रोज़गार नहीं मिला। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हमने शुरू किया और भी बहुत कुछ। हमने स्वयं पर्यटन मंत्री रहते हुए भगवान् अवधूत राम के यहां हमने काम करवाया, लोलार्क कुंड में काम करवाया। सारनाथ में लाइट एन्ड साउंड शो के लिए स्वयं जाकर अमिताभ बच्चन से बात की और उन्हें तैयार किया। चिलमजीवी तो छोटी बातें हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गोरक्ष मठ में घंटी बजने आये थे योगी जी और बन गए मुख्यमंत्री। उन्हें नहीं पता कि घंटी बजाना और मुख्यमंत्री बनाना दोनों अलग-अलग मैटर है। इसके अलावा उनकी टीम भी सही नहीं है और गधा जब घोड़ों की रेस में दौड़ेगा तो नेचुरल है कि गदहा फेल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आप बताइये जाम का शहर हो गया है बनारस, भारत में काशी और फ्रांस और पेरिस सबसे पुराना शहर है और काशी की हालत क्या है आप से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के समय पीएम ने कहा था कि कला धन वापस आएगा और मै डंके की चोट पर कह सकता हुन की जिला पंचायत के चुनाव में प्रत्येक को 40-40 लाख रुपये बांटे गए। प्रियंका गांधी द्वारा अखिलेश यादव को लेकर दिए गए बयान कि साढ़े चार साल अखिलेश जी कहाँ थे के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रियंका जी बड़े बाप की बेटी हैं और अजूबा है कि ये लोग ऐसे नेता हैं कि अपने बाप की जगह नाना-नानी का नाम लेते हैं। ये लोग दुर्घटना की पैदाइश हैं और मृतक आश्रित कोटे के राजनीतिज्ञ हैं।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news