बरेका हॉस्पिटल में लिगामेंट का दूरबीन से ऑपरेशन

बनारस रेल इंजन कारखाने के सेंट्रल हॉस्पिटल के इतिहास में पहली बार दूरबीन शल्य घुटना संरचना हुआ मरीज के घुटने की रस्सी (लिंगामेंट्स) टूट गई थी। डॉ सुनील कुमार व प्रबंधन ने अपने अधीन सेंट्रल रेलवे हॉस्पिटल में इस ऑपरेशन को कराने की अनुमति दी। ओमेगा अस्पताल के डायरेक्टर •आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर कर्म राज सिंह व आथ्रीस्कॉपी सर्जन डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेलवे सर्जन डॉक्टर अमित गुप्ता की देखरेख में मुंबई प्रशिक्षित डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव आथ्रीस्कॉपी सर्जन ने सफल ऑपरेशन दूरबीन से किया / स्टाफ काउंसिल तथा जनरल मैनेजर ने सैकड़ों की तादाद डीएलडब्ल्यू कार्यरत खिलाड़ियों के लिए इसे एक बड़ा वरदान माना है. उल्लेखनीय है कि डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव ने कई वर्ष डॉक्टर आनंद जोशी के साथ मुंबई में कार्य किया है। यहां के खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास दूरबीन घुटना व कंधाशल्य की सुविधा अब बरेका केंद्रीय हॉस्पिटल में प्राप्त हो रही है।

Share this news