वाराणसी में मिला शुक्रवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

वाराणसी। जिले में हफ्तों बाद फिर से एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। मिली जानकरी के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर इलाके में रहने वाली एक महिला की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये लोगों की भी जांच की जा रही है। महिला को होम आइसोलेट कर इलाज शुरु कर दिया गया है।आज मिले पॉजिटिव केस के बाद वाराणसी में अब तक कुल 82402 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 81627 मरीज ठीक भी हो चुके हैं, जिसमें 75324 मरीज होम आइसोलेशन में और 6303 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ हो चुके हैं।जिले मे अब तक कोरोना से 773 लोगों की मौत हो चुकी है। वाराणसी में अब तक 21305225 लोगों के सैंपल लिये गए हैं, जिसमें से 3744 लोगों के सैंपल का रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news

Share this news