पिंडरा ब्लॉक के स्कूलो का डायट की टीम ने किया निरीक्षण

पिंडरा। परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता व प्रेरक जनपद बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को पिंडरा ब्लॉक के 5 विद्यालयों का औचक निरीक्षण डायट टीम ने किया। निरीक्षण के दौरान औसत उपस्थिति कम मिलने व शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। पिंडरा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय पिंडरा , जमापुर, थाना, व पूर्व माध्यमिक विद्यालय थाना के निरीक्षण के दौरान शैक्षिक गुणवत्ता , लर्निंग कॉर्नर , टीएलएम, शिक्षक डायरी, प्रेरणा लक्ष्य के साथ कायाकल्प के 18 बिंदुओं की समीक्षा की। प्राथमिक विद्यालय जमापुर में डायट प्रवक्ता द्वय अनुज शर्मा व अरविंद सिंह ने एमडीएम के तहत बने रोटी सब्जी को चखा और उत्तरोत्तर गुणवत्ता बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कक्षाकक्ष में छात्रों के शैक्षिणिक गतिविधियों के बाबत जानकरी और बेहतर ढंग पढ़ने का बच्चो को टिप्स दिए। वही विद्यालय में पोषण वाटिका, साफ सफाई व उपस्थिति पर प्रधानाध्यापक विनोद कश्यप व सहायक अध्यापकों की सराहना की। वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय थाना में डायट प्रवक्ता ने कहाकि अब अनुपस्थित छात्र छात्राओं के कारण सहित रजिस्टर में उल्लेख करने के निर्देश दिया। वही औसत उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिया।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news

Share this news