भारतीय मौसम विज्ञान विभाग

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण-पश्चिम मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के दक्षिणी हिस्‍से में भारी बारिश की संभावना है। उत्‍तर प्रदेश में अगले दो दिन के भीतर कुछ हिस्‍सों में बारिश के आसार जताए गए हैं। दिसंबर के पहले हफ्ते में जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश में हिमपात की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड तेजी से बढ़ेगी। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और लक्षद्वीप क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, डांग और तापी जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। देश के कई राज्‍यों में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्‍तर भारत में तापमान में गिरावट का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्‍ली-एनसीआर, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, मध्‍य प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। बुधवार को महाराष्‍ट्र और उत्‍तर कोंकण समेत गुजरात में भारी बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभागभारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के तटों से एक चक्रवाती तूफान के टकराने की आशंका भी जताई है।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live

Share this news