वाराणसी के प्रतिष्ठित निजी स्कूल में कक्षा 3 की मासूम के साथ दुष्कर्म, स्कूल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहा उंगली

वाराणसी के सि‍गरा थाना क्षेत्र के एक नि‍जी स्‍कूल की कक्षा 3 की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर, आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद डीसीपी वरुणा जोन, एसीपी चेतगंज और फॉरेंसिक लैब की टीम ने स्‍कूल में जाकर मौके का मुआयना कि‍या है ! बच्‍ची को मेडि‍कल कराया गया बच्ची की स्‍थि‍ति‍ फि‍लहाल सामान्‍य बताई जा रही है !जानकारी के मुताबिक, मामला वाराणसी के सिगरा थाना का है. यहां के एक निजी स्कूल में 9 वर्षीय बच्ची कक्षा 3 की छात्रा है. आरोप के मुताबिक, छात्रा के साथ स्कूल में स्‍वीपर का काम करने वाले एक 34 वर्षीय युवक ने दुष्‍कर्म किया है !. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गि‍रफ्तार कर लिया है ! सूत्रों के अनुसार, नाबालि‍ग बच्‍ची क्‍लास 3 की छात्रा है बच्‍ची के परि‍जनों ने आरोप लगाया है कि‍ उक्‍त स्‍वीपर ने उनकी बेटी के साथ गंदी हरकत की है स्कूल में काम करने वाले आरोपी स्वीपर की शिनाख्त कैंट थाना अंतर्गत मानस नगर पसियाना निवासी अजय कुमार उर्फ सिंकू के तौर पर हुई है !छात्रा की मां के अनुसार शुक्रवार को जब उनकी बेटी स्कूल से आई तो बेहद ही सहमी हुई थी !. उसके कपड़े पर खून लगा हुआ दिखा उन्होंने अपनी बेटी से पूछा तो वह रोने लगी !. इसके बाद उसने रोते हुए अपनी मां को बताया कि वह स्कूल में वॉशरूम गई थी वहीं स्कूल का एक स्वीपर मौजूद था और उसने उसके साथ गलत हरकत की मासूम के मुंह से यह सुनकर उसकी मां सन्न रह गई !. आनन-फानन उन्होंने अपने पति को घटना की जानकारी दिया! मासूम के पिता ने 112 नंबर पर फोन किया तो पुलिस स्कूल पहुंची ! स्कूल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेककर पुलिस ने आरोपी स्वीपर को चिह्नित किया और उसे उसके घर से पकड़ कर सिगरा थाने ले गई ! पुलिस ने पूरे मामले में बताया कि सिगरा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में नाबालिक बच्चे के साथ गलत काम करने का मामला प्रकाश में आया है! आरोपी को चार घण्टे के अंदर पकड़ लिया गया !वाराणसी में लाखों रुपए महीने की वसूली करने वाला अंग्रेजी माध्यम का यह स्कूल वाराणसी के एक नामी गिरामी हस्ती का है जिनके ऊपर जिला प्रशासन का भी हाथ रहता है गाहे-बगाहे छेड़खानी और शर्मसार करने वाली घटना सामने आती है कुछ महीनें पहले दिए घटना ने काफी के लोगों को शर्मसार किया था..!अब सवाल यह उठता है कि स्कूल प्रशासन व वहां बच्चों को दी रही सुरक्षा सुविधाएं नदारद हैं जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं स्कूल के प्रशासन की क्या जिम्मेदारी बनती है..लॉकडाउन में भी बच्चों का फीस पूरा वसूला गया यही नहीं योगी के आदेश के बाद भी एक स्कूल में दो बच्ची पढ़ने पर एक का फीस माफ करने जैसे नियम को तार-तार किया जा रहा है स्कूल के मानक का भी कोई ख्याल नहीं रखा जाता

Share this news