तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के बैनर तले मंगलवार को कचहरी बम ब्लास्ट के बरसी पर वकीलों ने कैंडिल मार्च निकाला। वकीलों ने शोक सभा कर श्रंद्धाजलि दी और न्यायिक कार्य से विरत रहे। पिंडरा तहसील बार के अध्यक्ष जवाहर लाल वर्मा के नेतृत्व में निकले कैंडल मार्च में दर्ज़नो अधिवक्ता शामिल हुए और मृत लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान वकीलो ने पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। कैंडिल मार्च के दौरान महामंत्री कमलकांत राय, शिवपूजन सिंह, सुभाष दुबे, सुधीर सिंह, मनोज शुक्ला, श्याम सिंह, राजमणि पटेल, अशोक राम, शैलेन्द्र सिंह, राजन सिंह व रामभरत यादव समेत अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP