वाराणसी। प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने वालों के विरुद्ध महानगर कमिश्नरेट पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देश के क्रम में चल रहे इस अभियान में चितईपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस सब इन्स्पेक्टर उत्तर प्रदेश सीधी भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बन्ध में चितईपुर थानाध्यक्ष मिर्ज़ा रिज़वान बेग ने बताया कि सोमवार को अविनाश मिश्राम निवासी महाराजपुर पोस्ट आधारताल थाना आधारताल जनपद जबलपुर, मध्य प्रदेश/ उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश सीधी भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा CENTRE INCHARGE (NSEIT Pt. कम्पनी) AGM INFOTEC गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल सुंदरपुर (करौंधी) थाने पर पहुंचे थे। यहाँ इन्होने बताया कि सीधी भर्ती की सोमवार को हुई प्रथम पाली की ऑनलाइन परीक्षा में प्रवेश के समय दो परीक्षार्थियों द्वारा फ्राड करने की नियत से दोनों एक ही एडमिट कार्ड व आधार लेकर बारी-बारी से परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे चेकिंग के दौरान दोनों व्यक्तियों का एडमिट कार्ड व आधार चेक किया गया तो दोनों का आधार व एडमिट कार्ड पर नाम पता व फोटो व हस्ताक्षर, अनुक्रमांक एक समान पाया गया जिससे निश्चित होता है कि दोनो ने आपस में मिलकर परीक्षा में धांधली कर परीक्षा में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में थाने से सेंटर पहुंची पुलिस फ़ोर्स ने इनको गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त विद्याशंकर निवासी मिसकुरी मैदा थाना करौदिया जनपद इलाहाबाद व विश्वजीत कुमार निवासी प्रखण्ड चाराचट्टी ग्राम धनगई पंचायत पतलूका दहनमनीन गया बिहार के रहने वाले हैं। इनके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 78/2021 धारा 419/420/467/468/471 आईपीसी व 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परिक्षा अधिनियम 1998 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवइन्हे पकड़ने में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, सब इन्स्पेक्टर विनय तिवारी, सब इन्स्पेक्टर अरविन्द कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत