शराब व भू माफिया की करोड़ो की संम्पत्ति हुई कुर्क

पिंडरा। जिला मजिस्ट्रेट वाराणसी के धारा 14 (1)(उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 ) अंतर्गत आदेश के अनुपालन में तहसील पिंडरा के उपजिलाधिकारी राजीव कुमार राय के नेतृत्व में तहसील पिंडरा के बड़ागांव निवासी अभियुक्त शिव शंकर सेठ उर्फ बाबू सेठ पुत्र राम जी सेठ निवासी बड़ागांव जो पंजीकृत गैंग नंबर पी 32 शराब तस्कर गैंग का गैंग लीडर है तथा जो आपराधिक कृत्यों से अपने तथा अपने परिवार जनों के नाम से अवैध संपत्ति अर्जित किया है। उसकी चल एवं अचल के करोड़ो रूपये की संपत्ति मंगलवार को देर शाम कुर्क की गई। एसडीएम के मुताबिक कुर्क शुदा संपत्ति की कुल कीमत करीब दो करोड़ 10 लाख एकहतर हजार सात सौ पचासी रुपये है। वही कुर्की के दौरान तहसीलदार विकास पांडेय, नायब तहसीलदार साक्षी राय समेत राजस्व, व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।राजीव रायउपजिलाधिकारी पिंडरा वाराणसी

Share this news