पिंडरा। पिंडरा तहसील के सबसे बड़े स्टाम्प ड्यूटी के दो बकायेदार फर्म द्वारा बकाया चुकता न करने पर जमीन कुर्क कर दी गई। डीएम द्वारा वसूली के सख्त निर्देश के बाद तहसीलदार विकास पांडेय व नायब साक्षी राय के नेतृत्व में पहुची टीम ने तहसील के सबसे बड़े बकायेदार फर्म एवीएस इंफ्रा डेवलपर्स द्वारा स्टाम्प ड्यूटी के रूप में बकाया 10 लाख 37 हजार 280 रुपये का भुगतान न करने पर पिंडरा तहसील के ही अहरक गांव में स्थित आराजी नम्बर 859 की जमीन कुर्क कर दी गई। इसके ऊपर लागभग 3 लाख रुपये बकाया थे। वही उसके बाद स्टाम्प मद के दूसरे बकायेदार नीलगिरी इंफ्रासिटी रामपुर सिसवा के आराजी नम्बर 468 क की कुर्की की गई। सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई कार्यवाही घण्टे भर चली। जमीन को कुर्क करने के बाद बोर्ड भी तहसील प्रशासन द्वारा लगा दिया गया। बकायेदार के खिलाफ हुई कार्यवाही से अन्य बकायेदारों में हड़कंप मच गया।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार