वाराणसी 21 नवंबर || 17 से 20 नवंबर तक आगरा में आयोजित सब जूनियर एवं सीनियर राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में वाराणसी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 रजत एवं 4 कांस्य पदक जीत वाराणसी टीम पांचवें स्थान पर रही।जिला वूशु संघ के सचिव गोपाल जी सेठ के अनुसार प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है।सीनियर वूमेन • मुस्कान बिजलानी- 60 केजी- रजत पदक •अंजली कुमारी- 70 केजी- रजत पदक सीनियर मैन •आशुतोष भारद्वाज- 60 केजी- कांस्य पदक •योगेश पाल- 80 केजी- कांस्य पदक सब जूनियर गर्ल्स •शिवांगी पांडे- 36 केजी- रजत पदक •सौम्या पाल- 45 केजी- रजत पदक सब जूनियर ब्वॉय •रोहन यादव- 39 केजी- कांस्य पदक •अजय सैनी- 45 केजी- कांस्य पदकइस प्रतियोगिता में वाराणसी के गोपाल जी सेठ टूर्नामेंट डायरेक्टर एवं विजय गौड़ जज बने उक्त जानकारी जिला सचिव गोपाल जी सेठ ने दी।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार