पिंडरा।सिंधोरा थानाक्षेत्र के बरवां गाँव मे रविवार को दोपहर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ।दोनों पक्षो से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।सिंधोरा पुलिस ने दोनो पक्षो की ओर से एक दर्जन लोगो के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।बताते है कि रविवार को फूलचन्द्र पटेल के परिजन विवादित भूमि पर चहारदीवारी का निर्माण करने लगे। जिसको दूसरे पक्ष के राजकुमार पटेल बैनामा की अपनी जमीन बताते हुए रोकने लगे।दोनों पक्षो में वाद विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर लाठी डंडा, ईट पत्थर का जमकर प्रयोग हुआ।खूनी खेल में एक पक्ष से राजकुमार पटेल,45 वर्ष, श्यामदुलारी पटेल 40 वर्ष,मंजीत पटेल, 20वर्ष अमित पटेल,17 वर्ष व दूसरे पक्ष से राजेन्द्र पटेल,47 वर्ष सुनीता पटेल,35 वर्ष व अजीत पटेल घायल हो गए।घायलों को गंगापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है।इस सम्बन्ध में सिंधोरा थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि दोनों पक्षो की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। एक पक्ष के राजकुमार पटेल ने सात लोगो व दूसरे पक्ष के फूलचन्द्र पटेल ने 5 लोगो के खिलाफ एक दूसरे पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP