बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली प्रतिज्ञा यात्रा

गांव-गांव दे रहे कांग्रेसी दस्तक पिंडरा। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर महंगाई के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रतिज्ञा पदयात्रा के क्रम में शनिवार को पिंडरा विस सभा के उदपुर गांव स्थित शिव मंदिर (पौहारी बाबा) से विधिवत पूजा अर्चन करने के बाद पदयात्रा पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में दोपहर एक बजे निकली।जिसका समापन सायंकाल में खालिसपुर गांव में देवी मंदिर पर हुई। इस दौरान खालिसपुर में यात्रा समापन पर सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अजय राय ने कहाकि केंद्र व प्रदेश सरकार के तानाशाही से त्रस्त हो चुकी है। सरकार भी जनता के मूड को भाप चुकी है। सत्ता से पदच्युत होने के डर से तीनों किसान विरोधी बिल लेने को विवश हुई है। जनता मंहगाई व भ्रष्टाचार से त्रस्त है। इसका जबाव चुनाव में जनता देंगी। इसके पूर्व पदयात्रा उदपुर से होते हुए पतिराजपुर, हिरामनपुर, नदोय, बरवा गजोखर होते हुए खालिसपुर पहुची जहाँ नुक्कड़ जनसभा हुई। इस दौरान श्री सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 14 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक चलेगा। पदयात्रा के दौरान ग्रामीणों ने जगह जगह माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जिला सचिव राम सनेही पांडेय, जिला उपाध्यक्ष राजू राम, विवेक सिंह रिंकू, राकेश सिंह रिशु सिंह, रोहित सिंह, श्री प्रकाश मिश्र, दीना सिंह, डब्लू राय, अंजनी पांडेय, श्याम बाबू सिंह, बुचुनी गुरु, गुड्डू सिंह , विनोद राजभर व दिनेश राजभर समेत अनेक लोग रहे।

Share this news