पिंडरा। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को बीआईटी बाबतपुर के खेल मैदान पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चो ने अपनी प्रतिभा के चलते वाहवाही लूटी और दौड़ से लेकर कुश्ती तक बेहतरीन प्रदर्शन किया। ओवरऑल में फूलपुर संकुल ने परचम लहराया। बुधवार को सुबह से शुरू प्रतियोगिता में फूलपुर संकुल के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने हर खेल में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर व लंबी कूद में प्राथमिक विद्यालय फूलपुर के सेत कुमार राव ने दोहरी सफलता प्राप्त की। 200 मीटर बालिका वर्ग में फूलपुर की रिया व 100 मीटर बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय पिंडाराई की अंकिता, 100 मीटर बालक वर्ग में फूलपुर, खो खो में बालिका वर्ग में फूलपुर की टीम ने प्रथम व बालिका लंबी कूद में प्रियांशी फूलपुर ने बाजी मारी।वही 200 मीटर बालक वर्ग में शिवम रमईपट्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही जूनियर वर्ग में 100 मीटर में विशाल मौर्य प्रथम, बालिका वर्ग में अनामिका पटेल कम्पोजिट विद्यालय ओदार , 200 मीटर बालक वर्ग में अनिकेत यादव ,400 मीटर बालिका वर्ग में आंकाक्षा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिंडरा व 200 मीटर में प्रिंसी पिंडराई तथा बालीबाल बालिका वर्ग में औराव व बालक वर्ग में बाबतपुर ने बाजी मारी।वही कुश्ती के विभिन्न वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी बाबतपुर ने बाजी मारी। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ बीआईटी के प्राचार्य संजय जायसवाल व समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी मंगरु राम व स्वागत ब्लॉक ब्यायाम शिक्षक कैलाश यादव व संचालन रामसेवक यादव ने किया। इस दौरान दौरान निर्णायक की भूमिका प्रतिमा तिवारी, चंद्रशेखर सरोज, अखिलेश मिश्रा, श्रवण कुमार, शेषनाथ वर्मा, चंद्रेश यादव, रामआसरे, मनोज वर्मा ने निभाई। इस दौरान सभी एआरपी व संकुल शिक्षक व प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार