काशी में तैयारी : बाबा के भक्तों के लिए 15 दिसंबर से पहले तैयार होगा विश्वनाथ धाम, प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का हवाई सर्वेक्षण कर वाराणसी पहुंचे अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बाबा के भक्तों के लिए 15 दिसंबर से पहले विश्वनाथ धाम तैयार हो जाएगा।

अपर मुख्य सचिव धर्मार्थ कार्य अवनीश अवस्थी ने रविवार को काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण कर यहां के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 दिसंबर से पहले तक धाम का काम हर हाल में पूरा कर लिया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां विधिवत पूजा अर्चना करके बाबा विश्वनाथ का दरबार भक्तों को समर्पित करेंगे।

इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने कनाडा से लाई गई 100 वर्ष पुरानी मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा स्थापित करने की जगह का निरीक्षण कर उसकी तैयारियों की भी जानकारी ली। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का हवाई सर्वेक्षण कर वाराणसी पहुंचे अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने निर्माणाधीन भवन, घाट और प्रवेश द्वारों की मौके की स्थिति देखी।

उन्होंने भवनों के संचालन आदि पर भी अधिकारियों से गहन चर्चा की। इसके बाद समीक्षा बैठक में उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर के बाद खरमास शुरू होने के चलते काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण इससे पहले किया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी आगमन का समय भी जल्द तय हो जाएगा।ऐसे में 30 नवंबर तक निर्माण कार्य पूरा कर लें और इसके बाद फिनिशिंग के काम शुरू कराएं। ताकि लोकार्पण से पहले भव्य दरबार दुनिया के सामने दिखाई दे। इससे पहले अपर मुख्य सचिव ने काशी विश्वनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने उन्हें मंदिर परिसर में हो रहे निर्माण की जानकारी दी। बैठक में पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मंदिर के सीईओ डा. सुनील कुमार वर्मा मौजूद रहे।

Share this news