पिंडरा। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की लहर के बाद पहली बार लोग खुल कर दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया ।सुबह से ही लोग सामान की खरीदारी में लगे रहे और घर गृहस्थी के सामान के साथ बाजार से माला- फूल व मिठाई की खरीददारी के लिए दुकान पर काफी भीड़ रही । क्षेत्र के पिंडरा, फूलपुर, सिंधोरा, कठिराव, मंगारी,कुआर व खालिसपुर समेत अनेक बाजारों में भीड़ दिखी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत फूलपुर व सिंधोरा पुलिस के साथ पीएसी भी लगी रही। वही देर सायं चहुँ-ओर बिजली के झालरों से आकर्षक सजावट के साथ दीये की रोशनी से बाजार से लेकर गांव जगमागे दिखे। वही घरों में आकर्षक रंगोली भी दिखी।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार